लखनऊ। भारत और श्रीलंका के बीच अटल इकाना स्टेडियम में आगामी 18 मार्च को होने वाले टी-20 मैच के लिए तैयारी तेज हो गयी है। इस मुकाबले के सजीव प्रसारण की महत्ता को देखते हुए बीसीसीआई ब्राडकास्टिंग टीम के अधिकारियों व तकनीशियनों ने आज इकाना स्टेडियम का दौरा किया।
टीम से संबद्ध प्रशांत व अन्य लोग सुबह स्टेडियम पहुंचे और दोपहर तक स्टेडियम का बारीकी से निरीक्षण किया। फिलहाल टीम ने कैमरे लगाने के लिए 18 प्वाइंट तय किए है। इस दौरान स्पाइडर कैम लगाने के लिए मैदान के एक छोर से दूसरे छोर तक की दूरी भी नापी गई। दूसरी ओर कुछ फिक्स कैमरे लगाने के लिए भी जगह देखी गई।
टीम ने इसके साथ ही मीडिया सेंटर, कमेंटेटर रूम और प्लेयर प्रेस कांफ्रेस रूम का भी निरीक्षण किया और कागजों पर ग्राउंड का मानचित्र भी तैयार किया।
ब्राडकास्टिंग टीम पहले से ही अटल इकाना स्टेडियम से वाकिफ है। बताते चले कि इससे पहले इस स्टेडियम में 2018 में आयोजित भारत-वेस्टइंडीज टी-20 मैच, अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज सीरीज और पिछले साल आयोजित भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य हुई सीरीज के मुकाबलो का भी सजीव प्रसारण किया जा चुका है।
Comments